नजफगढ़ में आयोजित जनसभा के दौरान शाह ने आप और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान आप सरकार ने झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं किया। एक समय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आसपास रहने वाले लोग कहा करते थे- इंडिया इज इंदिरा, इंदिरा इज इंडिया। इसी प्रकार आज केजरीवाल के झूठ को उजागर किया जाता है तो वह कहते हैं कि यह दिल्ली का अपमान है। वे अपने आपको दिल्ली समझते हैं, जबकि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछली बार विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल कहा करते थे कि न सरकारी मकान लेंगे और न ही सरकारी गाड़ी का उपयोग करेंगे। मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले सरकारी मकान और गाड़ी लिए। आप ने कहा था कि नए स्कूल, कॉलेज का निर्माण करेंगे। 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे। न तो स्कूल का निर्माण हुआ और न ही कॉलेज का। सिर्फ दिखाने के लिए कहीं-कहीं पर एक-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।